Wednesday, June 8, 2022

क्या पूर्णता प्राप्त हो सकती है?

पूर्णता प्राप्त नहीं हो सकती ।
लेकिन यदि हम पूर्णता प्राप्त करने का प्रयत्न करते रहें 
तो हम उत्कृष्टता तक पहुँच सकते हैं 

No comments:

Post a Comment

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे  हृदय जब दुःखों से बिखरने लगे     तो लेना प्रभु का सहारा प्रिये  दर उसका खुला है खुला ही रहेगा  तुम्हारे लिए   ...