Wednesday, June 15, 2022

आज का दिन कैसा रहा ?

आज का दिन कैसा रहा -  अच्छा या बुरा ?  
इस बात का आकलन इस आधार पर न करें कि आज हमें क्या मिला 
कि आज किस काम का क्या और कितना फल मिला। 

बल्कि इस आधार पर करें कि आज हम ने क्या बोया - 
कौन सा अच्छा काम किया - 
दूसरों के लिए क्या किया। 

किसी को सुख एवं प्रसन्नता देने से अपनी ख़ुशी कम नहीं होती - 
बल्कि बढ़ती है।  

No comments:

Post a Comment

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...