Wednesday, June 15, 2022

आज का दिन कैसा रहा ?

आज का दिन कैसा रहा -  अच्छा या बुरा ?  
इस बात का आकलन इस आधार पर न करें कि आज हमें क्या मिला 
कि आज किस काम का क्या और कितना फल मिला। 

बल्कि इस आधार पर करें कि आज हम ने क्या बोया - 
कौन सा अच्छा काम किया - 
दूसरों के लिए क्या किया। 

किसी को सुख एवं प्रसन्नता देने से अपनी ख़ुशी कम नहीं होती - 
बल्कि बढ़ती है।  

No comments:

Post a Comment

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे  हृदय जब दुःखों से बिखरने लगे     तो लेना प्रभु का सहारा प्रिये  दर उसका खुला है खुला ही रहेगा  तुम्हारे लिए   ...