आस्मानों से मेरी जान - उतर
मेरी पलकें हैं मुंतज़िर कब से
तू कभी ज़ेरे -सायबान उतर
मैं ज़मीं हूँ तो एक दिन तू ही
मेहरबां हो के आस्मान, उतर
जीत लेना ही तो नहीं सब कुछ
बस यही आज दिल में ठान उतर
जूँ समंदर पे शाम झुकती है
यूँ कभी दिल पे मेहरबान उतर
ज़ात गहराई है सराबों की
जाने-शहज़ाद बे-तकान उतर
" फ़रहत शहज़ाद "
सराब = मृग तृष्णा Mirage
बे-तकान = बिना हिचकिचाहट, बे-थकान
Without hesitation, Without tiredness, lethargy, or lassitude
No comments:
Post a Comment