Tuesday, May 17, 2022

प्रेरणा कहीं से भी मिल सकती है

प्रेरणा तो कहीं से भी और 
- किसी से भी मिल सकती है

लेकिन संकल्प एवं विकल्प -
निर्णय ले कर उस पर कर्म करना - उसे व्यवहार में लाना 
ये पूर्ण रुप से हमारी अपनी जिम्मेदारी है
                                 ' राजन सचदेव '

No comments:

Post a Comment

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे  हृदय जब दुःखों से बिखरने लगे     तो लेना प्रभु का सहारा प्रिये  दर उसका खुला है खुला ही रहेगा  तुम्हारे लिए   ...