Tuesday, March 12, 2024

शांति स्थापित करने की कोई ज़रुरत नहीं

नदियों को साफ़ करने की ज़रुरत नहीं है
बस - उन्हें गंदा न करें - 
उनमे गंदगी डालना बंद कर दें
तो वह स्वयं ही साफ़ रहेंगी

जंगल उगाने की ज़रुरत नहीं
बस उन्हें काटना बंद कर दें
तो जंगल स्वयंमेव ही हरे भरे रहेंगे

शांति स्थापित करने की कोई ज़रुरत नहीं
बस - अगर अशांति फैलाना बंद कर दें
तो हर तरफ शांति ही रहेगी

इसी तरह मन को साफ़ करने की भी ज़रुरत नहीं है
बस, मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें -
दुर्भावना पूर्ण विचारों को मन में स्थान न दें
किसी के प्रति नफरत और शत्रुता का भाव न रखें
तो मन हमेशा साफ़ और पवित्र ही रहेगा

हम जितना नकारात्मक विचारों और नकारात्मक लोगों से दूर रहेंगे  -
हमारा जीवन उतना ही शांतिपूर्ण होगा।

                                   ' राजन सचदेव '

9 comments:

  1. Ji Veer ji bilkul sahi kaha ji kaash ase hota

    ReplyDelete
  2. Bahut hee Uttam Bachan ji .🙏

    ReplyDelete
  3. VERY NICE, DHAN NIRANKAR JI

    ReplyDelete
  4. हमारा मन इन बातों की तरफ ध्यान ही नही देता, की मैं गंदगी ना फेंकू, बुरा ना बोलु, शांति बनाई रखना, बगैरा बगैरा।

    ReplyDelete
  5. Maan k jeete jeet hai

    ReplyDelete
  6. The real thoughts
    Needed in todays world

    ReplyDelete

Every memory is not worth saving हर याद सहेजने लायक नहीं होती

Not every memory deserves to be saved.  Every memory is not worth saving  Save and cherish only those memories  that put a twinkle in your e...