Saturday, October 3, 2020

मैं क्या हूँ ?

मैं सार्वभौमिक चेतना का एक छोटा सा हिस्सा हूँ -

इस धरती पर एक प्राणी - एक मनुष्य के रुप में आया हूँ  -

कुछ नए सबक सीखने के लिए - कुछ पुराने दोहराने के लिए 

और कोशिश कर रहा हूँ कि यहां मेरी वजह से कम से कम नुकसान हो 

और जो सीखना है वो सीख सकूं -

  - इस से पहले कि मुझे वापस ब्रह्मांड में नवीकरण के लिए बुला लिया जाए 

                                          ' राजन सचदेव '

No comments:

Post a Comment

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...