Saturday, December 24, 2022

समस्याओं से बचने का एकमात्र उपाय है -- उनका समाधान

किसी समस्या से बचने का सबसे अच्छा तरीका उसका समाधान ढूंढ़ना है।
अगर समस्याओं से दूर भागेंगे तो समाधान खोजने में दूरी और बढ़ जाएगी।

आमतौर पर, जहां तक सम्भव हो सके - हम समस्याओं से बचने की - उन्हें टालने की कोशिश करते हैं।
या कभी-कभी हम जल्दी में किसी अस्थायी और अल्पकालिक समाधान का सहारा लेने की कोशिश करते हैं।
अल्पकालिक समाधान आसान तो हो सकते हैं लेकिन लंबे समय तक नहीं चलते।

चाहे सांसारिक हो या आध्यात्मिक - हमें अपने प्रश्नों के सही उत्तर खोजने का प्रयास करना चाहिए 
और सभी शंकाओं और समस्याओं का दीर्घकालिक और स्थाई समाधान ढूंढ़ना चाहिए ।
प्रश्नों को टालने और शंकाओं को नज़रअंदाज़ कर देने से कोई भी मसला हल नहीं हो सकता।

1 comment:

  1. True hai mahahpurso ji marg darsan Karte rehana ji💐🙏

    ReplyDelete

It's easy to find fault in others

It is easy to find fault in others - The real test of wisdom is recognizing our own faults.  Criticizing and condemning others is not hard. ...