Saturday, March 18, 2023

सबका सम्मान - समान व्यवहार

सबका सम्मान करें  -
वैसे ही जैसे आप स्वयं पाना चाहते हैं 

सबके साथ समान व्यवहार करें
कोई भी दूसरों से श्रेष्ठ या हीन नहीं है -  ऊंचा या नीचा नहीं है 

किसी से भी घृणा न करें - नफरत न करें 
सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं  

विनम्रता से जीएं - 
चाहे कितने भी धनी, प्रसिद्ध या शक्तिशाली क्यों न हो जाएं 

सकारात्मक सोचें -
चाहे परिस्थितियां कितनी ही विकट क्यों न हों 

जितना हो सके दूसरों की मदद करें 
भले ही हमें दूसरों से कम ही मिला हो 

सब को क्षमा कर दें  -
विशेष तौर पर अपने आप को 

हमेशा सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करें 

एक वैदिक प्रार्थना:
      सर्वे भवन्तु सुखिनः - सर्वे सन्तु निरामया 
      सर्वे भद्राणि पश्यन्तु - मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् 
अर्थात - 
सभी सुखी और समृद्ध हों - सभी रोग और पीड़ा से मुक्त हों
सभी सबको मंगलमय देखें - किसी को किसी प्रकार का कष्ट न हो

3 comments:

  1. Respect others and u will be respect
    I endorse ur valuable words

    ReplyDelete
  2. Sabka bhala karo bhagwan sabka sab bidhi ho Kalyan

    ReplyDelete
  3. Beautiful guidelines 🙏🙏

    ReplyDelete

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...