फ़लक देता है जिन को ऐश उन को ग़म भी होते हैं
जहाँ बजते हैं नक़्क़ारे - वहाँ मातम भी होते हैं
" दाग़ देहलवी "
सुख पाने वालों को - दुख भी होते हैं।
जहाँ हर्षोल्लास के नगाड़े बजते हैं - वहाँ शोक भी होते हैं।
मेरे शब्द और मेरे विचार ही मेरी पहचान बनें तो अच्छा है। चेहरे का क्या है - वो तो समय के साथ बदलता ही रहता है और एक दिन शरीर के साथ ही मिट ...
Absolutely!
ReplyDelete