माज़ूर हो न ग़रीब हो - न कोई किसी का रक़ीब हो
हर मर्ज़ का तबीब हो - सुख चैन सब को नसीब हो
मिटें दूरियां क़रीब हों - न ग़ैर - सब हबीब हों
शाईस्ता हों -- अदीब हों - सब लोग ख़ुशनसीब हों
अब किसी को कोई ग़म न हो -अब आँख कोई नम न हो
कोई दिल किसी का न तोड़े - कोई साथ किसी का ना छोड़े
कोई चाहे जिस भी हाल में हो - लरज़िश न उसकी चाल में हो
सबरो -सिदक़ ख़िसाल में हो - हर बात सुर और ताल में हो
हर लफ्ज़ हो नपा तुला - न दिल में हो कोई गिला
सब मांगें हर इक का भला - दिल आसमाँ सा हो खुला
न दिल हो कोई मलाल में - न हाथ उठें सवाल में
न हो कोई ज़वाल में - हर शख़्स हो ख़ुश हाल में
न हिज़्र हो विसाल में - हर चेहरा हो जलाल में
है किसी के जो ख़्याल में - वो सब मिले इस साल में
ये साल नया अब ऐसा हो - न दंगें हों न झगड़ा हो
हर दिल में प्यार का जज़बा हो - बस सब कुछ अच्छा अच्छा हो
लब पे बस यही दुआ रहे - हर दिल में यही सदा रहे
सब पर प्रभु-कृपा रहे - ये साल नया अच्छा रहे
मालिक का आसरा रहे - और दिल में हौसला रहे
न 'राजन ' फ़ासला रहे - ये साल नया अच्छा रहे
लब पे ये ही दुआ रहे - ये साल नया अच्छा रहे
सब पर प्रभु-कृपा रहे - ये साल नया अच्छा रहे
' राजन सचदेव '
माज़ूर = बेबस, लाचार, मजबूर , Helpless, Vulnerable
रक़ीब = दुश्मन , Enemy
तबीब = इलाज़ करने वाला Doctor
शाईस्ता -- सुसंस्कृत , -सभ्य , शिष्ट, Cultured, Courteous, Refined, Sophisticated
अदीब -- विद्वान, सभ्य , शिष्ट, Wise, Intelligent, Civilized
लरज़िश - कंपकंपाहट, डर से कांपना , घबराहट Shivering, Trembling with fear
ख़िसाल = स्वभाव आदत Nature, Habits
मलाल = दुःख Sorrow, Regret, Grief
ज़वाल = पतन Downfall, Decline
हिजर = विरह वियोग Separation,
विसाल = मिलन Union
जलाल = चमक दीप्ति Glory, Dignity
👍🎊👌🏻wahji
ReplyDeleteAmazing keep blessing ji
ReplyDeleteHappy New Year ji
ReplyDeleteHappy new year uncle ji!
ReplyDeleteWhat a universal wish nay prayer for New Year. Thanks.
ReplyDeleteHappy new year 🙂
ReplyDeleteThanks for the wonderful wish and prayer. We need your continued blessings. May these wishes (functioning of the instrument) remain connected with Nirankar (the power) to achieve the desired result.🙏
ReplyDeleteWishing all a very Happy, Healthy, Safe, Prosperous and Blessed New Year.
Dr.B.M.
Beautiful Poem and prayer 🙏🙏
ReplyDelete