Friday, December 16, 2022

अच्छे आदमी को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिए

अच्छे आदमी को समझने के लिए अच्छा दिमाग़ नहीं -
 बल्कि अच्छा हृदय चाहिए 
क्योंकि दिमाग़ तो हमेशा तर्क करता है - 
गुण और अवगुण  ढूंढता है 
और हृदय केवल भाव देखता है  -- केवल प्रेम भाव

और जहां प्रेम होता है वहां तो केवल सद्गुण ही दिखाई देते हैं  
- अवगुण एवं त्रुटियाँ दिखाई ही नहीं देतीं 
और दिखें भी तो स्वयंमेव ही नज़रअंदाज़ हो जाती हैं 

1 comment:

आईना ये मुझसे रोज़ कहता है

आईना ये मुझसे रोज़ कहता है अक़्स तेरा क्यों बदलता रहता है उम्र है कि रोज़ ढ़लती जाती है रोज़ ही चेहरा बदलता रहता है इक मुकाम पे कहाँ ये रुकता ह...