Friday, December 16, 2022

अच्छे आदमी को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिए

अच्छे आदमी को समझने के लिए अच्छा दिमाग़ नहीं -
 बल्कि अच्छा हृदय चाहिए 
क्योंकि दिमाग़ तो हमेशा तर्क करता है - 
गुण और अवगुण  ढूंढता है 
और हृदय केवल भाव देखता है  -- केवल प्रेम भाव

और जहां प्रेम होता है वहां तो केवल सद्गुण ही दिखाई देते हैं  
- अवगुण एवं त्रुटियाँ दिखाई ही नहीं देतीं 
और दिखें भी तो स्वयंमेव ही नज़रअंदाज़ हो जाती हैं 

1 comment:

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...