Thursday, August 19, 2021

श्रीकांत जिचकर - एक ऐसा गुणी व्यक्तित्व जिसके बारे में लोग नहीं जानते

आपसे कोई पूछे भारत के सबसे अधिक शिक्षित एवं विद्वान व्यक्ति का नाम बताइए 
जो -
डॉक्टर भी रहा हो,
बैरिस्टर भी रहा हो,
IPS अधिकारी भी रहा हो,
IAS अधिकारी भी रहा हो,
विधायक, मंत्री, सांसद भी रहा हो,
चित्रकार, फोटोग्राफर भी रहा हो,
मोटिवेशनल स्पीकर भी रहा हो,
पत्रकार भी रहा हो
कुलपति भी रहा हो
संस्कृत, गणित का विद्वान भी रहा हो
इतिहासकार भी रहा हो
समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र का भी ज्ञान रखता हो
जिसने काव्य रचना भी की हो !

अधिकांश लोग यही कहेंगे -
"क्या ऐसा संभव है ?आप एक व्यक्ति की बात कर रहे हैं या किसी संस्थान की ?"

पर भारतवर्ष में ऐसा एक व्यक्ति था 
जो मात्र 49 वर्ष की अल्पायु में भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो कर इस संसार से विदा ले चुका है !
उस व्यक्ति का नाम है -
डॉ. श्रीकांत जिचकर !

श्रीकांत जिचकर का जन्म 1954 में एक संपन्न मराठा कृषक परिवार में हुआ था !
वह भारत के सर्वाधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है !

डॉ. श्रीकांत ने 20 से अधिक डिग्रीयां हासिल की थीं !
कुछ रेगुलर व कुछ पत्राचार के माध्यम से !
वह भी फर्स्ट क्लास, और अनेकों गोल्डमेडल ले कर।  
उनकी डिग्रियां/ शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार थीं...
MBBS, 
MD gold medalist,
LLB, LLM
MBA
Bachelor in journalism
संस्कृत में डी. लिट. की उपाधि, यूनिवर्सिटी टॉपर 
M. A इंग्लिश
M.A हिंदी
M.A हिस्ट्री
M.A साइकोलॉजी
M.A सोशियोलॉजी
M.A पॉलिटिकल साइंस
M.A आर्कियोलॉजी
M.A एंथ्रोपोलॉजी

श्रीकान्त जी 1978 बैच के आईपीएस व 1980 बैच के आईएएस अधिकारी भी रहे !
1981 में महाराष्ट्र में विधायक बने और 1992 से लेकर 1998 तक राज्यसभा सांसद रहे !

श्रीकांत जिचकर ने वर्ष 1973 से लेकर 1990 तक का अधिकतर समय यूनिवर्सिटी के इम्तिहान देने में गुजारा !
1980 में आई ए एस की केवल 4 महीने की नौकरी के बाद इस्तीफा दे दिया !
26 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के विधायक बने, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी बने और 14 पोर्टफोलियो हासिल कर सबसे प्रभावशाली मंत्री रहे !
महाराष्ट्र में पुलिस सुधार किये !
1992 से लेकर 1998 तक बतौर राज्यसभा सांसद संसद की बहुत सी समितियों के सदस्य रहे, और वहाँ भी महत्वपूर्ण कार्य किये !
1999 में कैंसर लास्ट स्टेज का डायग्नोज हुआ, डॉक्टर ने कहा आपके पास केवल एक महीना है !
अस्पताल में मृत्यु शैया पर पड़े हुए भी आध्यात्मिक विचारों के धनी श्रीकांत जिचकर ने आस नहीं छोड़ी ।
उसी दौरान एक सन्यासी साधू महात्मा अस्पताल में उनसे मिलने के लिए आए - उन्हें ढांढस बंधाया और संस्कृत भाषा तथा शास्त्रों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया । 
साधू ने कहा - "तुम अभी नहीं मर सकते...अभी तुम्हें बहुत काम करना है...!"
चमत्कारिक रुप से श्रीकांत जिचकर पूर्णतया स्वस्थ हो गए!
स्वस्थ होते ही राजनीति से सन्यास लेकर...संस्कृत में डी.लिट. की उपाधि अर्जित की !
वे कहा करते थे - "संस्कृत भाषा के अध्ययन के बाद मेरा जीवन ही परिवर्तित हो गया है ! मेरी ज्ञान पिपासा अब पूर्ण हुई है !"

पुणे में संदीपनी स्कूल की स्थापना की और नागपुर में कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की, जिसके पहले कुलपति भी वे बने !
उनका पुस्तकालय किसी व्यक्ति का  सबसे बड़ा निजी पुस्तकालय था जिसमें लगभग 52000 पुस्तकें थीं !
उनका एक ही सपना बन गया था कि भारत के प्रत्येक घर में कम से कम एक संस्कृत भाषा का विद्वान हो तथा कोई भी परिवार मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का शिकार ना हो !
यू-ट्यूब पर उनके तीन मोटिवेशनल हेल्थ फिटनेस संबंधित वीडियो भी उपलब्ध हैं !

ऐसे असाधारण प्रतिभा के लोग, आयु के मामले में निर्धन ही देखे गए हैं ।
अति मेधावी, अति प्रतिभाशाली व्यक्तियों का जीवन ज्यादा लंबा नहीं होता ।
आदि शंकराचार्य, महर्षि दयानंद सरस्वती और स्वामी विवेकानंद भी अधिक उम्र नहीं जी पाए थे !
2 जून 2004 को नागपुर से 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में ही एक भयंकर सड़क हादसे में श्रीकांत जिचकर का निधन हो गया !
संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार व Holistic health को लेकर उनका कार्य अधूरा ही रह गया !

दुर्भाग्य से हमारे देश में ऐसे गुणी व्यक्तियों की अधिक चर्चा नहीं होती जिनके जीवन से कितने ही युवाओं को प्रेरणा मिल सकती है। अधिकांश लोग तो उनका नाम तक भी नहीं जानते।  

ऐसे शिक्षक, ज्ञानी, उत्साही व्यक्तित्व - चिकित्सक, विधि विशेषज्ञ, प्रशासक व राजनेता के मिश्रित एवं महान व्यक्तित्व को शत शत नमन !



6 comments:

  1. SHAT SHAT NAMAN ESE MAHAN PERSONALITY KO
    WANT YOUR KIND PERMISSION TO SHARE THIS POST JI

    ReplyDelete
  2. SHAT SHAT NAMAN ESE MAHAN PERSONALITY KO
    WANT YOUR KIND PERMISSION TO SHARE THIS POST JI

    ReplyDelete
  3. Never heard about him.. Thanks for sharing Rajan jee 🙏

    ReplyDelete
  4. Interesting. Thank you for sharing 🙏

    ReplyDelete
  5. Dhan Nirankar.
    He was God’s Child 🙏🙏🙏

    ReplyDelete

एक और ईंट गिर गई Another brick has fallen

एक और ईंट गिर गई दीवार-ए-ज़िंदगी से  नादान कह रहे हैं "नया साल मुबारक़ हो "            ~~~~~~~~~~~~~~ Ek aur eent gir gayi deewar-e-...