Thursday, August 12, 2021

सच्ची सफलता दूसरों की हार में नहीं

ऊंचा उठना है - तो अपनी शक्ति से उठो 
न कि दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाकर। 

दूसरों की कमियां उछाल कर - उन्हें प्रसारित करके नहीं -
बल्कि अपनी प्रतिभा को उजागर करके। 

सच्ची सफलता दूसरों की हार में नहीं - 
आपकी अपनी प्रतिभा और प्रयासों में निहित है।
                                      ' राजन सचदेव  '

No comments:

Post a Comment

रुप सब तुम्हारे हैं और स्वयं तुम अरुप हो

      सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु को समर्पित तुम से है ब्रह्माण्ड तुम जगत का मूल रुप हो  रुप सब तुम्हारे हैं और स्वयं तुम अरुप हो  अनादि हो अ...