Sunday, October 8, 2023

अगर पौधों को गंदा पानी दे दिया जाए

अगर पौधों को गंदा कीचड़ भरा पानी दे दिया जाए तो क्या उनका बढ़ना रुक जाता है?

किसी के कठोर, हतोत्साहित - उत्साह भंग करने वाले या शत्रुतापूर्ण शब्दों को अपनी प्रगति में बाधा न बनने दें।

इस बात पर ध्यान देने के बजाय कि लोग आपको कैसे देखते हैं या आपके बारे में क्या सोचते और कहते हैं -
अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और अपनी मंजिल हासिल करने के लिए आगे बढ़ते रहें।

5 comments:

यार से डर लगता है - yaar say dar lagtaa hai (It's the friends I fear)

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है मुझ को बालों की सफ़ेदी ने ख़बर-दार किया ज़िंदगी अब तिरी रफ़्तार से ...