Sunday, October 8, 2023

अगर पौधों को गंदा पानी दे दिया जाए

अगर पौधों को गंदा कीचड़ भरा पानी दे दिया जाए तो क्या उनका बढ़ना रुक जाता है?

किसी के कठोर, हतोत्साहित - उत्साह भंग करने वाले या शत्रुतापूर्ण शब्दों को अपनी प्रगति में बाधा न बनने दें।

इस बात पर ध्यान देने के बजाय कि लोग आपको कैसे देखते हैं या आपके बारे में क्या सोचते और कहते हैं -
अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और अपनी मंजिल हासिल करने के लिए आगे बढ़ते रहें।

5 comments:

जो बीत गया That which has passed

जो बीत गया  उस का विषाद मत कीजिए  जो बचा है  उसे बर्बाद मत कीजिए       ~~~~~~~~~~~ Jo beet gayaa  Us ka vishaad mat keejiye  Jo bachaa hai U...