Friday, July 1, 2022

परिस्थिति एक - दृष्टिकोण अलग

          परिस्थिति एक - देखने का दृष्टिकोण अलग 

एक पालतू कुत्ता मालिक के घर में बैठा हुआ सोचता है कि  
जिन लोगों के साथ मैं रहता हूं - वो मुझसे कितना प्यार करते हैं 
मुझे समय पर भोजन देते हैं -
रहने के लिए मुझे इतना अच्छा और आरामदायक घर दिया है।
वो हर तरह से मेरी देखभाल करते हैं।
क्योंकि वो भगवान हैं। 

साथ के घर में बैठी एक पालतू बिल्ली सोचती है कि:
जिन लोगों के साथ मैं रहती हूं - वो मुझसे कितना प्यार करते हैं - 
मुझे समय पर भोजन देते हैं -
रहने के लिए मुझे इतना अच्छा और आरामदायक घर दिया है।
वो हर तरह से मेरी देखभाल करते हैं।
         क्योंकि मैं भगवान हूँ 

2 comments:

  1. May Nirankar bless us with the right thinking 🙏

    ReplyDelete
  2. Beautiful example to explain deep thought.🙏JK

    ReplyDelete

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...