Monday, February 5, 2024

यदि आप प्रेम चाहते हैं

यदि आप प्रेम चाहते हैं  -  तो प्रेम देना भी सीखिए ।
यदि आप प्यार चाहते हैं - तो औरों को भी प्यार दीजिए।

यदि आप सम्मान चाहते हैं - तो सम्मान देना भी सीखिए।
यदि विश्वास चाहिये - तो विश्वास करना भी सीखिए।

हमारा व्यवहार ही हमारे मन और विचारों का प्रतिबिम्ब है।
इसलिए - जो अपने लिए चाहते हैं वही औरों को दीजिए 

यदि आप औरों से कुछ अपेक्षा रखते हैं - 
तो उनकी अपेक्षाओं को भी पूरा कीजिए।

संक्षेप में : 
जो औरों से चाहते हैं - वह उनको भी प्रदान कीजिए ।

                     " राजन सचदेव "

6 comments:

What is Moksha?

According to Sanatan Hindu/ Vedantic ideology, Moksha is not a physical location in some other Loka (realm), another plane of existence, or ...