Tuesday, November 2, 2021

Warning - चेतावनी के संकेत

संत अमर सिंह जी पटियाला वाले अक्सर कहा करते थे कि अपने वाहन को रख रखाव और मरम्मत के लिए समय-समय पर वर्कशॉप में ले जाते रहना जाना चाहिए। 
और कभी-कभी तो हमारे वाहन - कार और स्कूटर इत्यादि हमें ऐसे संकेत भी देने लगते हैं कि उन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। 

एक बार मैं संत अमर सिंह के साथ निरंकारी कोठी, दिल्ली में बाबा गुरबचन सिंह के दर्शन के लिए गया। बहन जगजीत जी - जो उस समय बहुत छोटे थे - उनके पास आए और बोले- हां जी - गड्डी वर्कशॉप च आ गई है? 
और हमेशा की तरह पिता जी ने उत्तर दिया - हां जी - गड्डी वर्कशॉप च औंदी रवे तां ठीक  रहंदी है। 

और ये बात हमारे शरीर और मन पर भी लागू होती है - 
शरीर और मन  - जो कि आत्मा के वाहन हैं। 
इन्हें भी रख रखाव के लिए अक़्सर वर्कशॉप में ले जाने की ज़रुरत पड़ती है। 
समय-समय पर, हमारे शरीर कुछ संकेत भी भेजते रहते हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की ज़रुरत होती है । 

ऐसे ही कुछ संकेत मुझे कुछ दिन पहले अपने दोनों प्रकार के वाहनों से मिले। 
पहले, मेरी कार से -
और मैं उसे वर्कशॉप में ले गया। 
निरीक्षण और कुछ adjustments के बाद, उन्होंने मुझे मिशिगन की लंबी यात्रा के लिए ड्राइव करने के लिए हरी चिट दे दी। 

फिर, अभी कुछ दिन पहले, मुझे अपने दूसरे वाहन - शरीर से भी चेतावनी के कुछ संकेत मिले। 
और मुझे आधी रात को ER में ले जाया गया। 
कई तरह की जांच और प्रक्रियाएं - - Tests & Procedures करने के बाद उन्होंने भी मुझे हरी झंडी दे दी और अगले दिन मुझे घर भेज दिया। 

लेकिन इस घटना ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया - 
क्या होता अगर यह सिर्फ एक warning ही न हो कर असल में एक वास्तविक कॉल होती? 
एक वास्तविक बुलावा होता ?
तो क्या मैं अपनी अगली यात्रा के लिए तैयार था? 
क्या मैं अभी तैयार हूँ? 
या मुझे तैयार होने में समय चाहिए?
क्या समय या काल का कोई भरोसा - कोई गारंटी है ?
                         ' राजन सचदेव '

5 comments:

  1. ITS TRUE THAT WE GET ALARMS AND WARNINGS BUT HOW FAR DO WE UNDERSTAND OR UNDERESTIMATE THESE SIGNALS IS A ? . THANKS FOR MAKING US UNDERSTAND THE TRUTH BEHIND THROUG THIS WOUNDERFUL EXPLANATION

    ReplyDelete
  2. बिलकुल सत्य कि हमें वर्तमान में चल रही तीव्र जीवनशैली में अपने शरीर और मन की तरफ ध्यान देना चाहिए।🌸🌺🌸🌺🙏

    ReplyDelete
  3. Simple example higher thinking

    ReplyDelete
  4. May you stay healthy. Thanks Hazur. Love you.

    ReplyDelete
  5. True but it is only care by Saint gurumukh like you and who guide us time to time.

    /Satyavan

    ReplyDelete

दर्पण के सामने - भगवान कृष्ण

एक बार, भगवान कृष्ण आईने के सामने खड़े थे अपने बालों और पोशाक को ठीक कर रहे थे। वह अपने सिर पर विभिन्न मुकुटों को सजा कर देख रहे थे और कई सु...