Saturday, November 27, 2021

The Essence of Wisdom विवेक एवं ज्ञान का सार

The essence of wisdom is applying what we know
And acknowledging what we do not know

विवेक एवं  ज्ञान का सार है - 
जो जानते हैं उसका उपयोग करना  -
और जो नहीं जानते उसे स्वीकार करना 

5 comments:

  1. Dhan nirankar uncle ji

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर भाव राजन जी।
    इसके आगे भी बढ़ने का भाव जाग्रत हो रहा है और मन कह रहा है की, जो नही जानते उसे स्वीकार करने का अर्थ की आपने जान लिया की आप की दृष्टि इस और नही थी और अब है। इसलिए कुछ भी न जानने जैसा है ही नही, गुरुदेव कहते है की इस सृष्टि का समस्त ज्ञान हमारे भीतर है बस दृष्टि इस और नही है, जिस दिन दृष्टि इस ओर हो गई ज्ञान स्वयं को आपके सामने प्रकट कर देगा।

    आपके इन अदभुद शब्दो ने चिंतन को प्रेरित किया, आपका बहुत बहुत धन्यवाद और आभार।

    ReplyDelete

ये दुनिया - Ye Duniya - This world

कहने को तो ये दुनिया अपनों का मेला है पर ध्यान से देखोगे तो हर कोई अकेला है      ~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Kehnay ko to ye duniya apnon ka mela hai...