Monday, November 8, 2021

घने पेड़ की छांव

अगर आज कोई अपने आँगन में एक घने पेड़ की छांव में बैठा है
तो उसका कारण ये है -
कि उस ने बहुत समय पहले अपने आँगन में वो पेड़ लगाया था।

जो हम भविष्य में चाहते हैं 
उसके लिए आज ही प्रयत्न करना पड़ेगा 

3 comments:

सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु (A Sanatan Vedic Prayer) May everyone be well & prosper

एक सनातन वैदिक प्रार्थना:  सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु । सर्वेषां शान्तिर्भवतु । सर्वेषां पूर्णं भवतु । सर्वेषां मंगलं भवतु ॥   अर्थात: सबका (हर ...