Sunday, November 21, 2021

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं
सामान सौ बरस का - पल की ख़बर नहीं
                          " हैरत इलाहाबादी "

कोई नहीं जानता कि वो कब और कैसे इस दुनिया से  जाएंगे  
कोई भी  निश्चित रुप से अपनी  मृत्यु का सही  समय, स्थान और तरीका नहीं  बता सकता 

हम ऐसी चीजें चाहते हैं - बनाते और खरीदते हैं जो सौ साल तक चलेंगी -
लेकिन वास्तव में हम यह भी नहीं जानते कि अगले ही पल क्या होने वाला है।

इसीलिए कहा जाता है कि  मौत और ईश्वर को  हमेशा याद रखो 

4 comments:

सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु (A Sanatan Vedic Prayer) May everyone be well & prosper

एक सनातन वैदिक प्रार्थना:  सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु । सर्वेषां शान्तिर्भवतु । सर्वेषां पूर्णं भवतु । सर्वेषां मंगलं भवतु ॥   अर्थात: सबका (हर ...