कुछ ज्ञान की बातें
1. अगर कोई नग्न व्यक्ति आपको कपड़े देने की पेशकश करता है तो उस से सावधान रहें !
2. भविष्य जोखिम उठाने वालों का है - रिस्क लेने वालों का है -
ख़ाली बैठ कर आराम चाहने वालों का नहीं !
3. सुबह उठते ही सबसे पहले जिस व्यक्ति की याद आती है -
और रात को सोने से पहले जिस का ख़्याल आता है -
वह व्यक्ति या तो आपके सुख और ख़ुशी का कारण है या दुःख और दर्द का।
4. किसी पर भरोसा करते वक़्त सावधानी बरतें -
अच्छी तरह सोच समझ कर ही भरोसा करें - नमक और चीनी दोनों सफेद होते हैं!
उनकी असलीयत का पता चखने से लगता है - देखने से नहीं।
5. पहले सुनते थे कि दीवारों के भी कान होते हैं -
पर आजकल दीवारें देख भी सकती हैं।
6. अगर श्रोता बहरे हों तो संगीत किसी काम का नहीं !
7. रात कितनी भी लंबी क्यों न हो - आखिर खत्म हो जाती है और दिन निकल आता है!
8. बुद्धिमान व्यक्ति जानते हैं कि हर इंसान से कुछ न कुछ सीखने को मिल सकता है!
9. ज्ञान को समझने के लिए विवेक बुद्धि की आवश्यकता होती है।
10. कभी-कभी, मूर्खों को मूर्ख बनाने के लिए स्वयं भी मूर्ख की भूमिका निभानी पड़ती है -
ऐसे मूर्खों को जो ये सोचते हैं कि वे आपको मूर्ख बना रहे हैं!
11. कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ भी नहीं कर सकता
सफलता प्राप्त करनी है तो मिलकर काम करें!
Absolutely uncle ji
ReplyDeleteJai ho!
ReplyDelete