Tuesday, April 4, 2023

अधिकांश लोग सत्य को जानना नहीं चाहते

अधिकांश लोग सत्य को जानना नहीं चाहते।
वो केवल ये आश्वासन चाहते हैं कि वो जो मानते हैं  - वह सत्य है।
वो निरंतर वही सुनना चाहते हैं जो उन की मान्यताओं को सही सिद्ध कर के उन की धारणाओं और विश्वास को दृढ़ करे। 
लेकिन सत्य को वास्तव में जानने, समझने,और जीवन में अपनाने से ही हम भ्रम और अन्धविश्वास से ऊपर उठ कर सत्य मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।  अन्यथा नहीं। 

2 comments:

पुराने साल की नसीहत - नए साल की ज़रुरत

ये जाते हुए पुराने साल की नसीहत भी तुम हो   और आने वाले हर इक साल की ज़रुरत भी तुम हो      (तुम = निरंकार ईश्वर) कि जो तौफ़ीक़ रखते हैं बना लें...