Tuesday, April 4, 2023

अधिकांश लोग सत्य को जानना नहीं चाहते

अधिकांश लोग सत्य को जानना नहीं चाहते।
वो केवल ये आश्वासन चाहते हैं कि वो जो मानते हैं  - वह सत्य है।
वो निरंतर वही सुनना चाहते हैं जो उन की मान्यताओं को सही सिद्ध कर के उन की धारणाओं और विश्वास को दृढ़ करे। 
लेकिन सत्य को वास्तव में जानने, समझने,और जीवन में अपनाने से ही हम भ्रम और अन्धविश्वास से ऊपर उठ कर सत्य मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।  अन्यथा नहीं। 

2 comments:

सीट बेल्ट बांध लें

उड़ान भरने से पहले, हवाई जहाज में एक घोषणा की जाती है: 'अपनी सीट बेल्ट अच्छी तरह से बांध लें।' क्योंकि, जैसे-जैसे विमान ऊपर चढ़ता है...