Friday, April 21, 2023

सच्चाई कड़वी होती है

झूठ और भ्रांति अच्छे  लगते हैं -  
पर इन से जीवन में क्रांति नहीं आती  
सच्चाई कड़वी होती है 
लेकिन उसे समझे बिना जीवन में शांति नहीं आती 

2 comments:

पुराने साल की नसीहत - नए साल की ज़रुरत

ये जाते हुए पुराने साल की नसीहत भी तुम हो   और आने वाले हर इक साल की ज़रुरत भी तुम हो      (तुम = निरंकार ईश्वर) कि जो तौफ़ीक़ रखते हैं बना लें...