Wednesday, October 27, 2021

ज्ञान को समझने के लिए भी ज्ञान चाहिए

ज्ञानी की पहचान कोई ज्ञानी ही कर सकता है
क्योंकि ज्ञान को समझने के लिए भी ज्ञान चाहिए

लेकिन उस ज्ञान का कोई फ़ायदा नहीं जिसे जीवन में धारण न किया जाए
और ज्ञान को जीवन में धारण करने के लिए ज्ञान को याद रखना 
और उस का अभ्यास करना ज़रुरी है
                                                 ' राजन सचदेव '

2 comments:

यार से डर लगता है - yaar say dar lagtaa hai (It's the friends I fear)

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है मुझ को बालों की सफ़ेदी ने ख़बर-दार किया ज़िंदगी अब तिरी रफ़्तार से ...