Tuesday, October 12, 2021

जीवन और मृत्यु

जीवन और मृत्यु एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

युवावस्था में मिलती है शक्ति एवं ऊर्जा
वृद्धावस्था में आराम
और मृत्यु में शांति

जिसने हमारे जीवन की सभी आवश्यकताओं की आपूर्ति की -
सभी ज़रुरतों को पूरा किया 
वो निश्चय ही हमें वह भी प्रदान करेगा 
जिसकी ज़रुरत हमें मृत्यु में और मृत्यु के बाद होगी

जो इस बात को जानता है - और मानता है 
वो सदा निश्चिन्त और शांत चित्त रहता है    

No comments:

Post a Comment

सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु (A Sanatan Vedic Prayer) May everyone be well & prosper

एक सनातन वैदिक प्रार्थना:  सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु । सर्वेषां शान्तिर्भवतु । सर्वेषां पूर्णं भवतु । सर्वेषां मंगलं भवतु ॥   अर्थात: सबका (हर ...