Tuesday, October 12, 2021

जीवन और मृत्यु

जीवन और मृत्यु एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

युवावस्था में मिलती है शक्ति एवं ऊर्जा
वृद्धावस्था में आराम
और मृत्यु में शांति

जिसने हमारे जीवन की सभी आवश्यकताओं की आपूर्ति की -
सभी ज़रुरतों को पूरा किया 
वो निश्चय ही हमें वह भी प्रदान करेगा 
जिसकी ज़रुरत हमें मृत्यु में और मृत्यु के बाद होगी

जो इस बात को जानता है - और मानता है 
वो सदा निश्चिन्त और शांत चित्त रहता है    

No comments:

Post a Comment

Self-Respect vs Arrogance

Never allow arrogance to enter your life  And never let self-respect slip away. However, it's important to understand the distinction be...