Wednesday, October 20, 2021

ये मेरा है - वो मेरा है

ये मेरा है - वो मेरा है
क्यों मैं ने मुझको घेरा है

मैं भूल गया - तुम भूल गए
सब चला चली का फेरा है

सब अपना अपना कहते हैं
क्या जग में है जो अपना है ?

जो अपना है सब सपना है
इक सपना ही बस अपना है

कल वाला पल तो बीत गया
इस पल में कैसी कल कल है

कल आने वाला जो पल है
इस पल में उसकी हलचल है

                     ~डॉक्टर जगदीश सचदेव ~ (मिशिगन)

7 comments:

सीट बेल्ट बांध लें

उड़ान भरने से पहले, हवाई जहाज में एक घोषणा की जाती है: 'अपनी सीट बेल्ट अच्छी तरह से बांध लें।' क्योंकि, जैसे-जैसे विमान ऊपर चढ़ता है...