Tuesday, October 19, 2021

जीवन एक परीक्षा है

जीवन एक परीक्षा है 

एक ऐसी परीक्षा -
एक ऐसा इम्तेहान - 
जिस में अधिकतर लोग इसलिए फेल हो जाते हैं 
क्योंकि वे दूसरों की नकल करते हैं - 
ये देखे और समझे बग़ैर कि सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग हो सकते हैं 

जीवन की सफलता अपनी परिस्थितियों और समस्याओं को अच्छी तरह समझ कर 
उनका उचित हल ढूंढ कर आगे बढ़ने में है - 
न कि दूसरों की नक़ल करने में। 

1 comment:

निज़ाम-ए-मैकदा - The Broken System

निज़ाम-ए-मैकदा बिगड़ा हुआ है इस क़दर साक़ी  उसी को जाम मिलता है जिसे पीना नहीं आता       ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Nizaam-e-maikada bigadaa hua hai i...