Tuesday, October 19, 2021

जीवन एक परीक्षा है

जीवन एक परीक्षा है 

एक ऐसी परीक्षा -
एक ऐसा इम्तेहान - 
जिस में अधिकतर लोग इसलिए फेल हो जाते हैं 
क्योंकि वे दूसरों की नकल करते हैं - 
ये देखे और समझे बग़ैर कि सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग हो सकते हैं 

जीवन की सफलता अपनी परिस्थितियों और समस्याओं को अच्छी तरह समझ कर 
उनका उचित हल ढूंढ कर आगे बढ़ने में है - 
न कि दूसरों की नक़ल करने में। 

1 comment:

रुप सब तुम्हारे हैं और स्वयं तुम अरुप हो

      सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु को समर्पित तुम से है ब्रह्माण्ड तुम जगत का मूल रुप हो  रुप सब तुम्हारे हैं और स्वयं तुम अरुप हो  अनादि हो अ...