Monday, April 1, 2019

पहली अप्रैल

आओ इस एक अप्रैल को कुछ नया करें 
पुरानी प्रथा को बदलें 
हम बहुत समय से पहली अप्रैल को एक दूसरे को ऐसे संदेश भेज कर उन्हें यह महसूस 
कराने की कोशिश करते हैं कि मैंने आपको मूर्ख बना दिया l
आओ आज से एक नई शुरुआत करें 
एक अप्रैल का जो संदेश भेजना है उसमें हर एक के भले की कामना करते हुए, 
हर किसी के लिए सुख ,समृद्धि ,संतोष और सुखी जीवन की कामना करें
याद रखें - हम जैसा भाव औरों के लिए मन में रखेंगे 
परमात्मा वैसा ही फल हमे बिना मांगे देगा

1 comment:

Happy Deepavali

Diwali, or Deepavali, is one of India’s most significant cultural festivals, celebrated with immense joy and enthusiasm all over the world. ...