Tuesday, July 11, 2023

हमारे अस्तित्व की विडम्बना

हमारे अस्तित्व की विडम्बना ये है - 
कि हम लोहे के ऐसे छोटे छोटे टुकड़ों के समान हैं - जो सबसे विशाल - सबसे शक्तिशाली चुंबक - 
अर्थात माया के खिंचाव का प्रतिरोध करने का प्रयत्न कर रहे हैं।

अमीर हो या गरीब, बड़ा हो या छोटा, शक्तिवान हो या दुर्बल - ताकतवर हो या कमजोर   - हर व्यक्ति माया के वशीभूत दिखाई देता है।
यहाँ तक कि बड़े-बड़े ऋषि-मुनि और संत महात्मा भी सांसारिक सुख - धन, प्रसिद्धि और शक्ति आदि के आकर्षण से बचने में असमर्थ प्रतीत होते हैं।
हर कोई अधिक धन संचय करना चाहता है - और अधिक संपत्ति और जायदाद इकट्ठी करना चाहता है ।
हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की शक्ति प्राप्त करना चाहता है - अन्य लोगों पर नियंत्रण रखना चाहता है।
ऐसे लोग विरले ही हैं जो इस आग्रह का प्रतिरोध कर पाते हैं -  
- जो माया के आकर्षण से बच पाते हैं  और इस से अप्रभावित रह सकते हैं।
                                               " राजन सचदेव "

5 comments:

  1. यकीनन विरले ही हैं। जो वास्तविकता समझ जाते हैं कि सब गुजरान के लिए है। माया बस देह को सुविधा जुटा सकती है - लेकिन सकूं नहीं। जो मानव इस वास्तविकता को समझ लेता है वही मुक्त हो पाता है। आप के भाव हृदय को छू जाते हैं। 🌺

    ReplyDelete
  2. नावँ पाणी है , या नावँ में पाणी है

    बस इतना अंतर है 😑

    ReplyDelete
  3. निरंकार द्वारा प्रदत्त कोई चीज बुरी नहीं है और दृश्यमान प्रत्येक वस्तु माया का ही रूप है इसके बिना प्राणी जीवन संभव नहीं है परंतु उपयोग या दुरुपयोग का विवेक इन्सान को प्राप्त है

    ReplyDelete
  4. Uttam bachan ji🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete

सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु (A Sanatan Vedic Prayer) May everyone be well & prosper

एक सनातन वैदिक प्रार्थना:  सर्वेषां स्वस्तिर्भवतु । सर्वेषां शान्तिर्भवतु । सर्वेषां पूर्णं भवतु । सर्वेषां मंगलं भवतु ॥   अर्थात: सबका (हर ...