Saturday, January 27, 2024

गीत जब मर जाएंगे

गीत जब मर जाएंगे फिर क्या यहां रह जाएगा
एक सिसकता आंसुओं का कारवां रह जाएगा 
प्यार की धरती अगर बंदूक से बांटी गई
एक मुर्दा  शहर अपने दरमियां रह जाएगा 

        (पद्मभूषण गोपालदास सक्सेना "नीरज")

2 comments:

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे

जीवन में जब द्वन्द बढ़ने लगे  हृदय जब दुःखों से बिखरने लगे     तो लेना प्रभु का सहारा प्रिये  दर उसका खुला है खुला ही रहेगा  तुम्हारे लिए   ...