Thursday, March 24, 2022

मूर्ख भी विद्वान बन सकता है

एक मूर्ख या कम-समझदार इंसान भी विद्वान बन सकता है
अगर उसे अपनी मूर्खता - या अपनी कमअक्ली का एहसास हो जाए
और अगर वो ईमानदारी से आगे बढ़ने और सीखने की कोशिश करे 
तो अवश्य ही वह विद्वान एवं प्रतिभाशाली बन सकता है।

दूसरी तरफ एक विद्वान इंसान भी मूर्ख हो जाता है
जब वह ये सोचने लगता है कि वह एक प्रतिभाशाली है - 
जब उसे अपनी विद्वता और प्रतिभा का अहंकार होने लगता है ।

क्योंकि सत्य का ज्ञान इंसान को विनम्र बनाता है - अभिमानी नहीं।

3 comments:

Discussion vs Argument चर्चा बनाम बहस

Discussion - is an exchange of    Thoughts & Knowledge            Promote it. Argument - is an exchange of   Ego & Ignorance        ...