Monday, November 10, 2025

अहंकार - दोधारी तलवार

अहंकार से सावधान रहें - 
यह दोधारी तलवार है 

बाहरी धार आपकी लोकप्रियता पर प्रहार करती है 
और अंदरुनी धार आपकी सत्यता और पवित्रता पर। 
अंततः यह दोनों को ही, अगर समाप्त नहीं, तो कम तो कर ही देती है। 

3 comments:

जब नाव जल में छोड़ दी When launched the boat into water

जब नाव जल में छोड़ दी तूफ़ान में ही मोड़ दी दे दी चुनौती सिंधु को फिर धार क्या मझधार क्या कह मृत्यु को वरदान ही मरना लिया जब ठान ही फिर जीत ...