Thursday, December 17, 2015

लोग मिलते - और बिछड़ते रहे

लोग मिलते - और बिछड़ते रहे 
उमर भर ये सिलसिला चलता रहा

कभी सबरो-शुकर का आलम रहा 

और कभी शिकवा गिला चलता रहा  

मिल सके न कभी किनारे दरिया के 

दरमियाँ का फ़ासला चलता रहा 

जिस्म का हर अंग साथ छोड़ गया 

साँसों का पर काफ़िला चलता रहा 

कौन रुकता है किसी के वास्ते 

मैं गिरा- तो काफ़िला चलता रहा 

मंज़िल वो पा लेता है 'राजन' कि जो 

रख के दिल में हौसला चलता रहा 

                     'राजन सचदेव' 

                                  16 दिसंबर  2015 
नोट :
ये चंद शेर अचानक मेरे ज़हन में उस वक़्त उतरे जब मैं श्री रमेश नय्यर जी को hospice में देख कर वापिस आ रहा था।  नय्यर जी और उनके परिवार से मेरा संबन्ध तब से है जब वो पठानकोट में रहते थे और मै जम्मू में।





5 comments:

  1. Very well said our dear Rajan Sachdeva Jee . Urs. Premjit Singh

    ReplyDelete
  2. Thanks. Good thought.
    Regards
    Harvinder

    ReplyDelete
  3. How true! We have to keep going no matter what. Thanks.

    ReplyDelete
  4. भाई साहिव जी वहुत बडिया

    ReplyDelete

Two Types of Gratitude

There are two types of gratitude. The first type of gratitude is for what we have - what we have received. The second is for what we did not...