महावीर जयंती के इस पावन अवसर पर
भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा के दिव्य उपदेश हमारे हृदयों में प्रकाश फैलाएँ।
उनकी अमूल्य शिक्षाएँ हमें आंतरिक शांति की ओर ले जाएँ
और यह पवित्र पर्व हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए।
आइए - हम सभी धर्म के मार्ग पर अग्रसर हों
और सत्य, ज्ञान और दयालुता के शाश्वत सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें।
अहिंसा का संदेश - करुणा की बात
सत्य और धर्म का यही तो है ज्ञात
" राजन सचदेव "
Satyavachan🙏🌹❤️
ReplyDelete