Monday, November 25, 2024

सब हैं मुसाफ़िर यहां

दुनिया है सराय फ़ानी सब हैं मुसाफ़िर यहां 
रोज़ कोई आ रहा है - रोज़ कोई जा रहा 
           ~~~~~~~~~~~~~

3 comments:

विचार ही पहचान बनें तो अच्छा है

मेरे शब्द और मेरे विचार ही मेरी पहचान बनें तो अच्छा है। चेहरे का क्या है -  वो तो समय के साथ बदलता ही रहता है  और एक दिन शरीर के साथ ही मिट ...