Sunday, August 27, 2023

बड़ा न छोटा कोई

ख़रीदने को जिसे कम थी दौलत-ए-दुनिया
किसी कबीर की मुट्ठी में वो रतन देखा

बड़ा न छोटा कोई फ़र्क़ बस नज़र का है
सभी पे चलते समय एक सा कफ़न देखा
                         ~ पद्मभूषण डॉ. गोपालदास 'नीरज' ~

7 comments:

पैसा बोलता है - Paisaa Boltaa hai (Money Talks)

कहते हैं कि  " पैसा बोलता है "  लेकिन देखा जाए तो -  पैसा सिर्फ बोलता ही नहीं है       - - ये दूसरों की बोलती बंद भी कर देता है   ...