Saturday, June 15, 2019

शौक़ ज़िंदा रखिए

लेकिन शौक़ भी कई किस्म के होते हैं - 

पढ़ने पढ़ाने का - सीखने सिखाने का  - 
गिरते को उठाने का - भूले को समझाने का -
सतसंग जाने का एवं सेवा करने का -
ग़रीब और लाचार की मदद करने का -
धर्म पर चलने और सुमिरन करने का शौक़  इत्यादि 

मन में सही शौक़ हो तो शरीर भी कुछ न कुछ साथ ज़रुर देता है 
इसलिए शौक़ ज़िंदा रखिए  -

             उमर को हराना है अगर तो शौक़ ज़िंदा रखिए 
            घुटने चलें या न चलें - मन उड़ता परिंदा रखिए 

1 comment:

आईना ये मुझसे रोज़ कहता है

आईना ये मुझसे रोज़ कहता है अक़्स तेरा क्यों बदलता रहता है उम्र है कि रोज़ ढ़लती जाती है रोज़ ही चेहरा बदलता रहता है इक मुकाम पे कहाँ ये रुकता ह...