तो उसका कारण ये है -
कि उस ने बहुत समय पहले अपने आँगन में वो पेड़ लगाया था।
जो हम भविष्य में चाहते हैं
उसके लिए आज ही प्रयत्न करना पड़ेगा
निज़ाम-ए-मैकदा बिगड़ा हुआ है इस क़दर साक़ी उसी को जाम मिलता है जिसे पीना नहीं आता ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Nizaam-e-maikada bigadaa hua hai i...
True🙏
ReplyDeleteJi 🙏
ReplyDeleteAnil Gambhir
🙏🙏
ReplyDelete