Monday, May 6, 2019

रंगों की इतनी क़दर क्यों है?

चेहरों की इतनी फ़िकर क्यों है ?
रंगों की इतनी क़दर क्यों है ?

हुसन असल किरदार का है
गोरा काले से बेहतर क्यों है ?

हसरत को कैसे समझाऊँ
इतनी छोटी चादर क्यों है ?

नीयत का दोष ही सारा है
तो फ़िर बदनाम नज़र क्यों है ?

सब एक ख़ुदा के बच्चे हैं
तो फ़िर मस्जिद-मंदिर क्यों है ?

वो भी तो बस इक इंसाँ है
उस के सजदे में सर क्यों है ?

सब मिलके साथ नहीं रहते
इतने छोटे अब घर क्यों है ? 

जिनकी जेबें ही ख़ाली हैं
उन को रहज़न से डर क्यों है ?

ये फ़िक़र बहुत है दुनिया को
 'अल्फ़ाज़ ' इतना बे-फ़िक़र क्यों है ?
                   'अल्फ़ाज़ '

रहज़न             राह में लूट लेने  वाला , डाकू , चोर  Robber




1 comment:

जब नाव जल में छोड़ दी When launched the boat into water

जब नाव जल में छोड़ दी तूफ़ान में ही मोड़ दी दे दी चुनौती सिंधु को फिर धार क्या मझधार क्या कह मृत्यु को वरदान ही मरना लिया जब ठान ही फिर जीत ...