Thursday, March 24, 2016

आईना

दाग़ चेहरे पर लगे थे और हम 
आईना ही साफ़ करते रह गए 
 ~ ~~~~  ~ ~~~~ ~ ~~~~  

आईना जब भी उठाया करो ....... 

किसी और को दिखाने से पहले 
खुद को देखा करो ........
फिर किसी और को दिखाया करो 
 ~ ~~~~ ~ ~~~~   ~ ~~~~ ~ ~ 

जब किसी पे कभी तब्सरा कीजिये 

अपने सामने भी आईना रख लीजिये 
 ~ ~~~~    ~ ~~~~   ~ ~~~~  ~ ~~ 


No comments:

Post a Comment

अहंकार या आत्मसम्मान? Ego vs Self-respect?

ये अहंकार या घमंड नहीं -  आत्मसम्मान का सवाल है  अगर कोई अपना लहजा बदल ले -  तो हम भी अपना रास्ता बदल सकते हैं !! This isn't about pride...