Friday, July 15, 2022

When you feel you are losing जब लगे कि सब ख़त्म होता जा रहा है

When you feel you are losing everything - 
That everything is coming to an end -
Then Look at the trees.

They lose their leaves every year -
But they still stand tall 
and wait for the spring - 
      for the better days to come.

जब कभी आपको लगे कि सब कुछ हाथ से छूटा जा रहा है 
सब खो रहा है - सब ख़त्म होता जा रहा है 
तो पेड़ों को देख लिया करो।

वो हर साल अपने पत्ते खो देते हैं - 
हर साल उनके पत्ते झड़ जाते हैं 
लेकिन फिर भी वो सीधे खड़े रहते हैं 
और वसंत का - अच्छे दिनों के आने का इंतजार करते हैं।

9 comments:

हर काम की तदबीर - Tadbeer - The ways of the world

दुनिया में हर काम की तदबीर बदलती रहती है लगता है  इंसान की  तक़दीर बदलती रहती है  आती जाती रहती हैं 'राजन' ये शान और शोहरतें  शीशा रह...