एक बार एक फिजिक्स की क्लास में प्रोफेसर ने विद्यार्थियों से पूछा:
"गाड़ियों में ब्रेक क्यों लगाए जाते हैं?"
विभिन्न उत्तर प्राप्त हुए:
गति कम करने के लिए
गाड़ी को रोकने के लिए
एक्सीडेंट - टक्कर आदि से बचने के लिए
लेकिन सबसे अच्छा जवाब था:
गाडी तेज़ चलाने के लिए --
ताकि हम स्पीड बढ़ा सकें - ज़्यादा तेज़ चला सकें।
आइए इस बात पर ज़रा गौर करें -
एक पल के लिए मान लीजिए किआपकी कार या बाइक में ब्रेक नहीं हैं -
तो आप उन्हें कितनी तेजी से चलाएंगे?
ब्रेक की वजह से ही हम अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए गति बढ़ाने और तेज ड्राइव करने का साहस करते हैं।
अगर ब्रेक न हों तो गाडी फिसल सकती है - हम ग़लत दिशा में जा सकते हैं या किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
लेकिन क्योंकि गाडी में ब्रेक हैं इस लिए स्पीड बढ़ाई जा सकती है।
जीवन के विभिन्न पड़ावों में - जब माता-पिता, शिक्षक, एवं शुभचिंतक हमारी प्रगति - हमारी दिशा, या निर्णय पर सवाल उठाते हैं तो हम उन्हें अपनी प्रगति में अड़चन के रुप में मानते हैं- इस तरह की पूछताछ को हमारे चल रहे काम में एक 'ब्रेक' मानते हैं।
लेकिन याद रखें - जिन्हें हम ब्रेक समझते हैं - उन्हीं प्रश्नों और पूछ ताछ या रोक-टोक के कारण ही हम सही दिशा निर्धारित करने और जहां आज हैं - वहां पहुँचने में कामयाब हो पाए हैं।
मैं अपने जीवन में आए इस प्रकार के सभीअमूल्य ब्रेकों के लिए हृदय से आभारी हूं।
आप भी अपने जीवन में ऐसे ब्रेक - ऐसी पूछ ताछ और रोक-टोक की सराहना करें -
क्योंकि उनके बिना, हम वो नहीं होते जो आज हैं।
(अज्ञात स्रोत से)
Absolutely 🌸🌺
ReplyDeleteSuperbly explained
ReplyDeleteAmazing... unique thought
ReplyDeleteFact of life
ReplyDelete