Tuesday, December 14, 2021

Time is like seasons समय मौसम की तरह होता है

Good and bad times are like seasons - 
they both pass.

Not only do they pass - 
they keep repeating like the seasons.

The one who knows this 
does not become overwhelmed, anxious, or perturbed. 

समय मौसम की तरह होता है 
वक़्त अच्छा हो या बुरा - दोनों गुज़र जाते हैं

न केवल गुजर जाते हैं - 
बल्कि ऋतुओं की तरह - 
मौसम की तरह बार बार आते जाते रहते हैं

जो यह जान लेता है, वह व्यग्र - 
बेचैन और व्याकुल नहीं होता।

6 comments:

रावण का ज्ञानी होना महत्वपूर्ण नहीं

रावण का ज्ञानी और महा-पंडित होना महत्वपूर्ण नहीं है।  महत्व इस बात का नहीं है कि रावण विद्वान और ज्ञानी था।  महत्वपूर्ण बात ये है कि एक महा ...