जिसे देखते ही धर्म याद आ जाए
ज्ञानी वो है -
जिसे सत्य और असत्य का ज्ञान है
महांपुरुष वो है -
जिसका जीवन महान एवं अनुकरणीय है
संत वो है -
जिसे देखते ही मन शीतल हो जाए
और प्रभु की याद आ जाए
निज़ाम-ए-मैकदा बिगड़ा हुआ है इस क़दर साक़ी उसी को जाम मिलता है जिसे पीना नहीं आता ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Nizaam-e-maikada bigadaa hua hai i...
Dhan nirankar uncle ji
ReplyDelete