Thursday, February 13, 2020

गर्भ में दो बच्चों की बात

एक माँ के गर्भ में दो बच्चे थे।
एक ने दूसरे से पूछा: "क्या तुम विश्वास करते हो कि इस जगह को छोड़ने के बाद, डिलीवरी के बाद भी जीवन चलता रहेगा ? 
क्या इसके बाद भी कोई और जीवन है?"
दूसरे ने उत्तर दिया, “हाँ - बिल्कुल है । डिलीवरी के बाद भी कोई जीवन ज़रुर होगा। हो सकता है कि हम यहाँ इसीलिए हैं कि हम आगे के उस जीवन के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
"सब बकवास है ," पहले ने कहा।
“यहाँ के बाद कोई जीवन नहीं है। कोई नहीं जानता कि अगर कोई जीवन होगा भी तो वह कैसा होगा? ”
दूसरे ने कहा, "मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि वहां यहां से ज्यादा रोशनी होगी। हम अपने पैरों पर चलेंगे और अपने मुंह से खाएँगे। शायद हमारे पास अन्य इंद्रियां होंगी जिन्हें हम अभी समझ नहीं सकते हैं। ”
पहले ने उत्तर दिया, "यह सब बेतुकी बातें हैं । पैरों पर चलना असंभव है। और हम अपने मुँह से खाएँगे? जानते नहीं हो कि गर्भनाल हमारा पोषण करती है और हमारी सब ज़रुरतों  की पूर्ति करती है। लेकिन यहाँ से बाहर जाते समय हम इस गर्भनाल को अपने साथ नहीं ले जा सकते और इसके बिना हमारा जीवित रहना संभव नहीं है। इसलिए, तर्क के अनुसार प्रसव के बाद कोई भी जीवन मौजूद नहीं हो सकता।
दूसरे ने जोर देकर कहा, "लेकिन मुझे लगता है आगे का संसार यहाँ से अलग होगा। हमारी ज़रूरतें अलग होंगीं। शायद हमें वहां गर्भनाल की आवश्यकता नहीं होगी। 
पहले ने उत्तर दिया, "ये सब बकवास है । अगर ये सही है, अगर यहां से जाने के बाद भी कोई जीवन है तो आज तक कोई भी ये बताने के लिए वहाँ से वापस क्यों नहीं आया? 
डिलीवरी के बाद जीवन का अंत है, और उसके बाद कुछ भी नहीं है ”।
दूसरे ने कहा: मुझे नहीं पता वो जीवन कैसा होगा, लेकिन निश्चित रुप से माँ वहाँ होगी, और वह हमारी देखभाल करेगी।
पहले ने उत्तर दिया: माँ? क्या तुम सच में यह मानते हो कि  माँ नाम की कोई चीज़ है ? ये क्या बकवास है। अगर सचमुच ही माँ का अस्तित्व है, तो वह अब कहाँ है? वो दिखाई क्यों नहीं देती? जिसे हम देख नहीं सकते वह सिर्फ एक कल्पना है - उसका कोई आस्तित्व नहीं है।"
इस पर दूसरे ने उत्तर दिया:
 "नहीं भाई। हमारी हर तरफ माँ ही तो है। हम उसके अंदर ही तो हैं। हर तरफ से उसके आस्तित्व ने हमें घेर रखा है। 
कभी-कभी, जब आप पूर्णतया मौन होते हैं, और ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप वास्तव में उसकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं। आप उसकी प्यार भरी आवाज भी सुन सकते हैं।"

No comments:

Post a Comment

Itnay Betaab kyon hain - Why so much restlessness?

 Itnay betaab - itnay beqaraar kyon hain  Log z aroorat say zyaada hoshyaar  kyon hain  Moonh pay to sabhi dost hain lekin Peeth peechhay d...