Wednesday, November 18, 2015

The Terrorists

एक दिन होगी उन्हें भी इन्सानियत की क़दर 
हम दिल में  ये ख़ुशफ़हमी पाले चले गए 
वो हमारी नादानी पे हँसते रहे 'राजन ' 
और बेगुनाहों का गला काटे चले गए 


 "Ek din hogi unhen bhi Insaaniyat ki qadar  
  Hum dil me ye khush-fehami paalay chalay gaye 
  Vo hamaari nadaani pe hanstay rahe 'Rajan'
 Aur Be-gunaahon ka galaa kaatay chalay gaye "

1 comment:

यार से डर लगता है - yaar say dar lagtaa hai (It's the friends I fear)

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है मुझ को बालों की सफ़ेदी ने ख़बर-दार किया ज़िंदगी अब तिरी रफ़्तार से ...