Wednesday, July 14, 2021

एक ख़रीदो - एक मुफ्त पाओ

एक ख़रीदो - एक मुफ्त पाओ
बेशक यह एक मार्केटिंग टेक्नीक  - एक नौटंकी है जो कि ग्राहक को लुभाने का एक शानदार तरीका है।
लेकिन ध्यान से देखा जाए तो हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी में भी यह बहुत हद तक सच है।

अगर क्रोध खरीदते हैं अर्थात करते हैं - तो मुफ्त में हाई ब्लड प्रेशर भी साथ आ जाता है
अगर चिंता; टेंशन खरीदते हैं - तो अल्सर मुफ्त में मिल जाते हैं 
खरीदते हैं  ईर्ष्या - और सिरदर्द मिलता है मुफ्त में
खरीदते हैं नफरत - तो अनिद्रा भी मिल जाती है मुफ्त में - वग़ैरा वग़ैरा

इसके विपरीत -
यदि विश्वास खरीदें - तो मित्रता मुफ्त में मिल जाती है
अगर व्यायाम खरीदें, तो स्वास्थ्य मुफ़्त में मिलता है
यदि शांति खरीदें, तो समृद्धि भी साथ मिलती है
अगर निष्पक्षता खरीदें - तो आदर और सत्कार मुफ़्त में मिलेगा
अगर सच्चाई और ईमानदारी खरीदें तो अच्छी नींद मुफ़्त मिल जाएगी
और यदि प्रेम खरीदें - तो अन्य सभी अच्छे गुण भी मुफ्त में मिल जाते हैं

ईश्वर हमें स्वस्थ और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए सही चीजें खरीदने की बुद्धि प्रदान करें!

3 comments:

यार से डर लगता है - yaar say dar lagtaa hai (It's the friends I fear)

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है मुझ को बालों की सफ़ेदी ने ख़बर-दार किया ज़िंदगी अब तिरी रफ़्तार से ...